Vijay Kedia के 2 Multibagger Shares, डबल किया पैसा!

इस data से पता चलता है कि इनमें से नौ शेयरों ने calendar साल दो हज़ार चौबीस में double digit return दिया है जिनमें से तीन कंपनियां इनको multi bagger दे चुकी है. विजय एक area को New Zealand laboratories का calendar साल दो हज़ार चौबीस में price performance एक सौ इक्कीस बीस से अधिक बढ़ा है. इसका current market price ग्यारह हज़ार छह सौ सत्तर रुपए per share है. बता दें कि new land labs global label की एक API contract development and manufacturing organisation है जो pharmaceutical सामानों की मैन्युफैक्चरिंग करती है।
दूसरे number पर global vector helicopter का नाम आता है।इसके share साल दो हज़ार चौबीस में एक सौ चौदह फीसदी बढ़े हैं. इसका मौजूदा market price दो सौ अस्सी रुपए हैं. यह company भारत की सबसे बड़ी निजी helicopter company है. Global vactra helicopters limited के पास उनतीस विमानों का बेडा है, जिसमें छोटे हल्के helicopter से लेकर medium size के double engine वाले helicopter शामिल है. बता दें कि केर्या के पास march दो हज़ार चौबीस तिमाही तक affordable roberty और automation में करीब नौ दशमलव नौ तीन फीसदी हिस्सेदारी है। हालांकि company ने अभी तक उस तिमाही के लिए अपने Share holding data का खुलासा नहीं किया है. यह खबर हमने आपकी जानकारी के लिए तैयार की है. किसी भी share में निवेश करने से पहले अपने वित्त सलाहकार की राय ज़रूर लें. अगर आपको हमारा यह video पसंद आया तो comment section में ज़रूर बताइए. और business जगत के तमाम जानकारियों के लिए बिस्तर के साथ बने रहिए।