पति के खिलाफ नहीं सुन सकी Sonakshi Sinha, भाई Luv Sinha को दिया मुहतोड़ जवाब

Sonakshi सिन्हा ने अपने भाई love सिन्हा को सरेआम मुंह तोड़ जवाब दिया है. सोनाक्षी अपने ससुर और ज़हीर इकबाल के पिता के बारे में एक शब्द नहीं sun सकी हैं और उन्होंने अपने भाई Luv सिन्हा को लताड़ लगा दी है. पिछले दिनों love ने सोनाक्षी के ससुर पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह कभी सोनाक्षी के ससुराल वालों से रिश्ता नहीं जुड़ेंगे, love पहले से ही सोनाक्षी और ज़ाहिर की शादी के खिलाफ थे और वह किसी function में शामिल नहीं हुए|
सोनाक्षी की शादी के बाद से luv लगातार जाहिर और उनकी family पर निशाना साधा रह दे लेकिन अब यह पानी सोनाक्षी की हद से गुज़र गया और उन्होंने एक कृपटिक post के ज़रिए luv को मुंह तोड़ जवाब दिया है. सोनाक्षी ने अपनी post में लिखा है चीज़ें जो उन्हें school में सीखनी चाहिए दूसरी post में सोनाक्षी ने लिखा है कैसे अपनी आवाज़ धीमी या फिर मुंह बंद रखना चाहिए?
Cinema घर या airplane में यहां भी सोनाक्षी luv से कह रही हैं कि या तो अपनी आवाज़ बंद रखो या उसे धीमा रखो क्योंकि उनके भाई love लगातार उन्हें और उनके ससुराल वालों को लेकर बोल रहे हैं इसके अलावा सोनाक्षी ने एक और line share की है जिसमें लिखा है कि आपको कैसा व्यवहार करना चाहिए तब जब आपको वह नहीं मिलता जिसे आप चाहते हैं यहाँ भी सोनाक्षी का इशारा अपने भाई luv की तरफ है क्योंकि luv नहीं चाहते थे कि सोनाक्षी जहीर की शादी हो लेकिन उन्होंने ज़िद में आकर शादी की और सोनाक्षी कह रही हैं कि आपको जो चाहिए था|
वो नहीं मिला तो ढंग से कुछ और बातें भी सोनाक्षी ने आगे लिखी हैं आपसे अलग विचार वाले भी लोग होते हैं और युवाओं को ज़्यादा असहिष्णु होना चाहिए. सोनाक्षी अपने भाई को target करते हुए कह रही हैं कि तुम्हारे मेरे विचार अलग हैं लेकिन तुम young हो तो तुम्हें सहना आना चाहिए. एक और story में सोनाक्षी ने लिखा है Jio और जी ने दो. पिछले दिनों लब्सीना ने सोनाक्षी के ससुर पर हमला बोला था. लब्सीना ने एक tweet में लिखा था कि pr के जरिए सोनाक्षी के ससुराल वालों के लिए अच्छी कहानियां तैयार कराई गई हैं|
लेकिन किसी ने यह नहीं बताया कि दूल्हे के पिता के एक नेता से संबंध है और यह नेता ED की radar पर है. लेकिन हाल ही में इस नेता की करतूतों को washing machine में धोया गया. Luv ने ये भी लिखा कि दूल्हे के पिता दुबई में रहते हैं. इस बात को नहीं बताया गया और ये भी छुपाया गया दुबई में उनके business को अचानक बंद कर दिया गया और तब एक बड़े superstar ने दूल्हे के पिता की मदद की जिसके दुबई में बड़े ताल्लुकात थे| इसके साथ ही luv सिन्हा ने एक tweet में साफ किया कि मेरी शादी attend ना करने की वजह बेहद साफ है| मैं कुछ लोगों से कभी नहीं जुड़ सकता, चाहें जो भी हो जाए फ़िलहाल अब सोनाक्षी और luv इस मामले पर आमने सामने आते हैं|
Perfect rolex submariner replica for sale available online, and luxury replica watches with Swiss movements assure the top quality.