SBI ने जारी की रिपोर्ट, कब मिलेगी महंगाई से राहत?

महंगाई को कम करने के लिए जारी RBI और सरकार का संघर्ष इस साल सफल होता नज़र नहीं आ रहा. खासकर खादी महंगाई दर तो policy makers के तमाम जतन को fail करने में जुट गई है. एक तरफ आम जनता जहां महंगाई में नरमी क्यों उम्मीद कर रही है. तो वहीं ब्याज दरों में कमी के लिए RBI को भी इसके कम होने का इंतज़ार है. देश के विकास दर में तेज बढ़ोत्तरी के लिए ब्याज दरों को घटाना होगा, जिसके लिए महंगाई का घटना बेहद ज़रूरी है। लेकिन ना तो प्रकृति महंगाई दर को घटाने में मदद कर रही है और ना ही भू राजनीतिक हालात इससे कम होने दे रहे हैं. ऐसे में देश में महंगाई दर को लेकर भारतीय State Bank research report में दावा किया गया है कि फ़िलहाल आम जनता को महंगाई से राहत नहीं मिलेगी. SBI का कहना है कि साल दो हज़ार चौबीस पच्चीस में महंगाई दर पांच फीसदी के आसपास रह सकती है. हालांकि सितंबर और October में महंगाई से हल्की राहत मिलने की उम्मीद SBI की report में जताई गई है।SBI की report के मुताबिक महंगाईदर को घटाने के रास्ते का सबसे बड़ा villain खाद्य महंगा इधर है, जिसमें monsoon ने भी मुसीबत को बढ़ाते हुए खानपान की चीज़ों को ज़्यादा महंगा कर दिया है।