Payal Malik ने खोला राज अरमान ने कभी नहीं अपनाया इस्लाम , कृतिका उनकी लीगल बीवी नहीं

Payal Malik Reveals Armaan Malik Is Not Accept Islam

Bigg Boss के घर से निकलने के बाद पायल मलिक के सुर बदल गए हैं. पायल ने कहा है कि वह अरमान मलिक की legal wife हैं कृतिका नहीं. इतना ही नहीं pile ने कहा कि अरमान दो शादी करने के लिए इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है. Pile के इस नए खुलासे से लोग दंग रह गए हैं. अरमान मालिक अपनी दोनों पत्नी पायल और कृतिका के साथ big boss में contestant बनकर पहुंचे हैं|

उनकी पहली पत्नी पायल मलिक show से eliminate होकर बाहर आ चुकी हैं. लेकिन big boss से बाहर आने के बाद पायल के तेवर बदले हुए हैं. पायल ने बाहर आकर कहा है कि अरमान ने उनके साथ गलत किया Indian Express को दिए interview में जब पायल से पुछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि अरमान ने उनके साथ गलत किया तो इसके जवाब में पायल लिखा हाँ अरमान जी ने मेरे साथ गलत किया है मैंने उनके लिए अपना घर छोड़ दिया मैं आठ साल से उन पर निर्भर थी उनके साथ रह रही थी वही मेरे लिए सब कुछ थे और फिर अचानक उनकी ज़िंदगी में कोई और आ गया|

तो हाँ मेरे साथ ना इंसाफी हुई लेकिन मैंने पहले भी कहा है आज भी और भविष्य में भी कहती रहूंगी. मैं उनकी पहली priority रहूंगी. कृतिका मेरे बाद आती है वह यह जानती है अरमान मलिक को लेकर अब तक यही कहा जाता था कि अरमान ने कृतिका के साथ दूसरी शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया क्योंकि इस्लाम में दो शादियां ली गई हैं|

इस बात से पर्दा उठाते हुए पायल ने कहा कि अरमान ने कभी इस्लाम नहीं अपनाया. वह आज भी हिंदू हैं. हिंदू धर्म में दो शादियां legal नहीं हैं. इसलिए कानूनी रूप से अरमान मलिक और कृतिका की शादी legal नहीं है. पायल से जब यह पुछा गया कि क्या वह मजबूर होकर इस शादी में बनी हुई है?

इसके जवाब में pile ने कहा, मैंने दूसरी शादी के बावजूद उनके साथ रहना चुना क्योंकि मैं उनसे प्यार करती हूँ. इसके अलावा मैं अपने बेटे चीखो के लिए इस शादी में हूँ. मैं इस तरह रहकर खुश हूं. ऐसा नहीं है कि मुझे इसके लिए मजबूर किया जा रहा है. कोई भी महिला अपने पति की दूसरी शादी को बर्दाश्त नहीं करेगी| पैसा उसके बाद शून्य है. अगर आप उस रिश्ते से खुश नहीं हैं तो कोई भी आपको उससे बांधकर नहीं रख सकता. पायल का यह बदलाव हुआ रूप देख कर उनके fans बहुत खुश हैं. पायल ने कभी इस तरह से खुलकर अरमान पर अपना हक नहीं जताया, ना ही कृतिका को लेकर इतने bold बयान दिए पायल के स्वरूप को देखकर लग रहा है कि इस family में ज़रूर अब कुछ बड़ा होने वाला है|

High-end Swiss IWC replica UK shop. Buy cheap fake IWC watches online. Luxury replica IWC on sale for men & women.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *