Hardik Pandya से नहीं मिलने आयी उनकी बीवी नताशा, बेटे से मिलकर हुए इमोशनल

Hardik Pandya
तलाक के दर्द से गुज़र रहे हार्दिक पांड्या अपने बेटे से मिलकर emotional हो गए. World cup जीतकर लौटे खिलाड़ी अपने परिवार के पास पहुंच गए हैं. घर पर परिवार उनका welcome कर रहा है, उन्हें बेशुमार प्यार मिल रहा है, लेकिन हार्दिक की किस्मत में यह सब नहीं है. World cup के hero हार्दिक की असली ज़िंदगी जीरो हो चुकी है. हार्दिक पांड्या भी अपने घर पहुंच चुके हैं, लेकिन उनका welcome उनकी पत्नी नताशा  ने नहीं किया, बल्कि उनका बेटा papa के welcome के लिए तैयार था|घर पहुँचकर हार्दिक ने कई pictures share की हैं. लेकिन इन तस्वीरों में नताशा कहीं नहीं है. यह हार्दिक की ज़िंदगी का सबसे बड़ा moment है, लेकिन इसमें उनका हाथ थाम कर चलने वाली उनकी पत्नी नताशा नहीं है. हार्दिक professional life में भले ही इस वक्त सबसे अच्छे दौर से गुज़र रहे हो, लेकिन personal life में वह अंदर से बिल्कुल टूट गए हैं. World cup जीतने के बाद हर cricketer की पत्नी ने social media पर अपने पति के लिए post लिखी और उनकी खुलकर तारीफ की, लेकिन ना ही नताशा ने हार्दिक को जीत की बधाई दी और ना ही उनके लिए कोई post share की|पिछला कुछ वक्त हार्दिक की ज़िंदगी के लिए सबसे मुश्किल रहा है एक तरफ जहां नताशा से उनका रिश्ता टूट रहा था तो दूसरी तरफ वह IPL में अच्छा perform नहीं कर पा रहे थे. इस वजह से लोगों ने सरेआम stadium में उनकी hooting की और उन्हें बहुत तंग किया लेकिन हार्दिक नहीं टूटे और world cup में ऐसा combat किया कि लोगों ने ना सिर्फ उनसे माफी मांगी बल्कि उनकी तारीफ करते हुए उन्हें real life का hero भी बताया हार्दिक की इन तस्वीरों पर लोग comment कर पुछ रहे हैं कि नताशा कहा है? लेकिन हार्दिक के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं है|Best Breitling replica watches for sale, super fake Breitling Bentley watches knockoff online with cheap price wholesale.You can place an order for your Omega replica watches of best quality with top quality online.Welcome to High Quality replica watches uk Online Store, Buy the Best Replica Watches in the UK.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *