महंगे Recharge से अब मिलेगी राहत, क्या BSNL सबसे सस्ता पड़ेगा?

BSNL

चार जून को चुनावी नतीजे आने और मोदी 3 की वापसी के साथ ही आम लोगों पर महंगाई की भी मार पड़ गई है. पहले दूध के दाम बढ़े फिर toll tax महंगा हुआ और इसके बाद mobile recharge भी अब महंगा हो गया. हम लोग इस बात से परेशान हैं कि आखिर mobile की महंगाई में उनके पास क्या रास्ता है? कैसे इस महंगाई में थोड़ा पैसा बचाया जा सकता है? लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रहा है कि Vodafone, Idea, Airtel, Jio और BSNL इन सभी telecom कंपनियों में उनके लिए सबसे affordable plan आखिर कौन सा रहेगा?

किस company के कौन से plan में उन्हें फ़ायदा हो सकता है? तो चलिए अपनी इस खास report में हम आपकी सी उलझन को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं| पहले देख लेते हैं कि हाल ही में कीमतों में हुए इज़ाफे के बाद telecom companyओं ने क्या plan बनाया है|

28 Days plan

अठाईस दिनों की validity वाले prepaid plan की बात करें तो इसमें सबसे सस्ता plan Jio का है| Jio में दो सौ उनचास रुपए में एक GB data daily और अट्ठाईस दिन की validity मिल रही है. यही plan Airtel और Vodafone Idea में दो सौ निन्यानवे रुपए का है. यानी अगर आपके पास Jio का sim है तो आप सीधे तौर पर पचास रुपए महीने की बचत कर रहे हैं. लेकिन यहां एक मसला और है कई लोगों का काम एक GB data से चलता नहीं है, reel बनानी है, video देखने हैं तो एक GB ना काफी साबित होता है, ऐसे mobile uses आखिर क्या करें तो बात करते हैं दो GB data की|

84 days plan

इसमें Airtel और Vodafone Idea के rate एक जैसे है|दोनों कंपनियों में यह plan तीन सौ उन्नासी रुपए है. Airtel में दो GB data daily वाला चौरासी दिनों का plan एक हज़ार उनतीस रुपए का है. इस plan में users को तीन महीने के लिए Disney Plus Hot चार mobile का free subscription भी मिल रहा है. लेकिन यहां भी Jio बाजी मारता नज़र आ गया. Jio का चौरासी दिनों का 5 g वाला plan दो g भी data per day का plan है जो कि बारह सौ निन्यानवे रुपए का बैठ रहा है|

लेकिन इस plan के साथ आपको Netflix भी मुफ्त मिल रहा है. यानी web series और फिल्में free में देखने को मिलेंगी. अब अगर आप Airtel के मुकाबले करीब दो सौ सत्तर रुपए ज़्यादा नहीं खर्च करना चाहते. तो Jio चौरासी दिन वाला ही एक और plan देते है. यह है एक हज़ार उनतीस रुपए का, मतलब Airtel के दाम में यह plan मिलता है लेकिन इसकी खासियत यह है कि इसमें आपको prime video का subscription free मिलता है. Jio का एक plan आपको काफी सस्ता पड़ सकता है. एक अट्ठानवे दिन की validity वाला plan है जो कि नौ सौ निन्यानवे रुपए का पड़ता इसमें भी आपको दो GB data per day का फ़ायदा मिल रहा है. Jio का दो GB data per day और चौरासी दिन की validity वाला एक plan तो सिर्फ 859 rupees का है जो कि 5 g internet जैसा तेज internet भी आपको दे रहा है| इस लिहाज से देखें तो ज़्यादा data में भी Jio में आपके पैसे बचते हैं|

BSNL plan

BSNL के recharge plan की बात करें तो इसमें UP East और UP west में एक सौ आठ रुपए में अट्ठाईस दिनों के लिए unlimited data मिलता है. Users को एक सौ तिरपन रुपए में, छब्बीस दिन और एक सौ निन्यानवे रुपए में तीस दिनों के लिए unlimited data मिल रहा है. Airtel, Vodafone, Idea और Jio के मुकाबले BSNL के plans सस्ते हैं, लेकिन BSNL में अभी 4 g service भी नहीं है. कुल मिलाकर BSNL के recharge plans सस्ते है लेकिन अगर आप internet surfing ज़्यादा करते है तो आपको दिक्कत हो सकती है| BSNL अभी 4G भी नहीं लेकर आया जबकि बाकी companyयों में 5G की speed मिल रही है| हालांकि Airtel Vodafone Idea और Jio के recharge plan में बहुत ज़्यादा अंतर नहीं है. तो अब फ़ैसला आपको करना है कि आखिर आपके लिए बेहतर plan कौन सा होगा? आप यह फ़ैसला भी करिए. और हमें भी comment section में बताइए कि आपको कौन सी telecom company का plan सबसे बेहतर लग रहा है|

orologi replica Rolex

répliques de montres
Omega Replica

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *