Jio, Airtel छोड़कर BSNL पर टूटे लोग, लाखों नंबर हुए पोर्ट!

देश की तीन प्रमुख private telecom कंपनियां Jio Airtel और Vodafone Idea ने हाल ही में अपने recharge plan महंगे करती है. इन तीनों कंपनियों के plan में करीब पच्चीस फीसदी तक का इज़ाफा हुआ. इज़ाफा होते ही picture में आ गई एक और telecom company. नाम है BSNL और BSNL के पीछे लोगों का craze इतनी तेजी से बढ़ा कि social media से लेकर telecom कंपनियों की खबरों तक सिर्फ BSNL का ही बोल वाला रहता दिख रहा है. Social media पर तो आंदोलन जैसा छिड़ गया। हर कोई BSNL की तरफ अपना number port कराने की बातें करने लगा. वहीं एक बार यह भी कहा गया कि सरकार का कहीं ना कहीं BSNL पर ध्यान नहीं है. क्योंकि जहां दूसरे private players के पास 5 g तक की speed जैसी सुविधाएं हैं वहीं BSNL के पास इस समय में भी 4 g की भी सुविधा नहीं है. दूसरी तरफ इसका network भी काफी slow है. एक तरीके तरीके की बातें आपके सामने BSNL को लेकर आती रही, लेकिन BSNL कहीं ना कहीं लोगों की पसंद भी बनता चला गया। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं आपको इस पूरी report में हम समझाएंगे। निजी कंपनियों के recharge plan महंगे होने के बाद BSNL के अच्छे दिन आ गए अगर यह कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा. BSNL के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ रही है, social media पर हर रोज़ BSNL ही trained कर रहा है और लोग निजी कंपनियों का बहिष्कार करने की मांग तक करने लगे।यानी कि निजी कंपनियों से लोगों का मानव उठ चुका है. Airtel Jio और Vodafone Idea के plan महंगे होने के बाद कुछ खुद circles में BSNL के SIM की बिक्री में तीन गुना इज़ाफा हुआ है. इसके अलावा लाखों users ने BSNL में अपना SIM तक port करा लिया है. Social media पर हर रोज़ BSNL ही trained कर रहा है और लोग निजी companyयों का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. Airtel, Jio, Vodafone, idea के plan महंगे होने के बाद कुछ circle में BSNL के SIM की बिक्री में लगभग तीन गुना इज़ाफा हो चुका है।
एक जिले में हर रोज़ हो रही पांच सौ नए sim card की बिक्री कई reports के मुताबिक जब से private telecom कंपनियों के recharge महंगे हुए हैं उसके बाद से BSNL के sim की बिक्री तीन गुना बढ़ गई है. इसके अलावा BSNL में portability में विधायक गुना का इज़ाफा हुआ बिहार झारखंड circle में हर रोज़ BSNL के पांच सौ sim बिक रहे हैं. पिछले महीने यह आंकड़ा हर रोज़ डेढ़ सौ का था. इसके अलावा महज दिन में BSNL के पच्चीस सौ नए ग्राहक बने। एक अन्य report के मुताबिक राजस्थान में महज एक महीने में एक लाख इकसठ हज़ार लोग BSNL से जुड़े हैं। इसी अवधि में Airtel को अड़सठ हज़ार चार सौ बारह और Jio को छह लाख से ज़्यादा ग्राहकों को अलविदा कहना पड़ा. अगले महीने शुरू हो रही BSNL की 4 g सेवा के बारे में भी अब आपको हम बता देते हैं. अगले महीने देश के तमाम हिस्सों में BSNL की 4 g service शुरू हो रही है. शुरुआत में ग्राहकों को free में 4 G sim cards भी मिलेंगे इसके अलावा मौजूदा ग्राहकों के sim card को भी free में 4 G में upgrade कर दिया जाएगा BSNL ने हाल ही में तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में 4G launch भी कर दिया है। BSNL 4G के साथ बेहतर connectivity और network का दावा किया जा रहा है। BSNL 4 g की launching का फ़ायदा naturally, collateral, polypet, turwear, voyal और penalry जैसे इलाकों को होगा. BSNL के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि इसके बाद तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी 4G को roll out कर दिया जाएगा. तो BSNL जहां एक तरफ अपनी 4 g services को roll out करने की बातें कर रहा है, जहां एक तरफ अपनी सुविधाओं को बेहतर बनाने की बात कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ BSNL का बढ़ता craze भी अब लोगों को साफ साफ दिखने लगा है क्योंकि इतने बड़े आकार में portability होना private दिग्गज प्लेयर्स की तरफ से BSNL पर आना, सरकारी telecom company पर आना, कहीं ना कहीं यह ज़रूर दिखा रहा है कि लोगों की जेब पर जो मार पड़ी है महंगे tariff rate के कारण और उसके बाद BSNL एक आकर्षित telecom company के रूप में उभर आया है और भारतीयों का भरोसा एक बार फिर से इस सरकारी telecom company पर बढ़ता दिख रहा है।