HSBC ने बता दिया 2025 में कौन सा सेक्टर दिखाएगा दम

HSBC

नए साल का आगाज होने जा रहा है साल 2024 का दिसंबर का महीना चल रहा है और 2025 के आने की तैयारी दुनिया भर में हो रही है और यह तैयारी तो दुनिया भर के शेयर बाजार और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस भी कर रहे हैं कैसा होगा आने वाला कहां से आएगी अच्छी कमाई देश की इकॉनमी को कहां बूस्ट मिलेगा किस सेक्टर के लिए फायदेमंद होगा यह साल यह सभी सवाल अब करने भी बनते हैं तो आपको बता दें कि एचएसबीसी की राय में आने वाले साल में रियल स्टेट को बढ़िया बूस्ट मिल सकता है जी हां ग्लोबल ब्रोकरेज एचएसबीसी का कहना है कि भारत में 2025 की पहली तिमाही कई बड़े रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट देखने को मिल सकते हैं इसकी वजह है कि लोग लोगों का प्रीमियम सेगमेंट की ओर रुझान बढ़ने लगा है यह जानकारी एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च ने एक रिपोर्ट में दी है एचएसबीसी के मुताबिक बीते चार सालों में अपग्रेड डिमांड की हिस्सेदारी मांग में ज्यादा रही है इससे डेवलपर्स को बेहतर प्राइस मिलने में मदद मिलेगी एचएसबीसी का कहना है कि हमें लगता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में हाई राइज बिल्डिंग की मांग बढ़ने के कारण डेवलपर्स के लिए बाजार में ग्रोथ हुई है एचएसबीसी के एक ोर्ट में बताया गया कि डेवलपर्स अपने वित्त वर्ष 2025 की प्री सेल्स गाइडेंस को प्राप्त करने के लिए पहली तिमाही में बड़े लॉन्च कर सकते हैं हम उम्मीद करते हैं कि मांग ज्यादा मध्य आय स्तर यानी मिडिल क्लास लेवल पर फोकस होगी जिसका सेल प्राइस और मार्जिन पर भी प्रभाव पड़ेगा एचएसबीसी के नोट में आगे भी बताया गया कि हाई इनकम सेक्शन की मजबूती का फायदा इकॉनमी के मिडिल इनकम वाले लोगों को मिलना अब शुरू हो जाएगा बीते 4 सालों की अगर बात करें यानी 2021 से 2024 इस दौरान रेजिडेंशियल रियल एस्टेट भी प्री सेल्स वॉल्यूम और वैल्यू 18 प्र और 31 प्र की सीएजीआर से बढ़ा है रिपोर्ट में आगे कहा गया कि 2025 में रेजिडेंशियल लॉन्च में बढ़त होने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि 2024 में यह कमजोर थी हालांकि उच्च आधार होने के कारण ग्रोथ रेट पर भी असर पड़ सकता है अनसोल्ड इन्वेंटरी सीमित होने के कारण कीमतों पर दबाव रह सकता है इससे प्री सेल्स बढ़ने की संभावना होगी एचएसबीसी की रिपोर्ट की माने तो रियल एस्टेट कंपनियों के स्टॉक ब्याज दरों को लेकर संवेदनशील होते हैं 2025 में ब्याज दरों में कटौती से इस सेक्टर को फायदा मिलता नजर आएगा एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च को उम्मीद है कि अप्रूवल के मुद्दे सुलझने और 2025 में सेल्स की स्पीड बढ़ने के साथ लॉन्च की गति में भी तेजी आएगी तो कुल मिलाकर रियल स्टेट पर एचएसबीसी पॉजिटिव नजर आ रहा है इसके साथ ही कंपनियों के स्टॉक को भी फायदा होने की बात कही जा रही है आने वाले साल में क्या रियल में रियल स्टेट कमाल कर पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *