EPFO new Rule-ATM से सीधे निकलेंगे अब आपके PF के पैसे

अगर आपसे कोई कहे कि आप अपने पीएफ अकाउंट के पैसे को एटीएम के जरिए विड्रॉ कर सकते हैं तो कैसा रहेगा जी हां ईपीएफओ जनवरी से एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है श्रम मंत्रालय जनवरी 2025 से पीएफ का पैसा एटीएम के जरिए निकालने की सुविधा दे सकते हैं ईपीएफओ एक एडवांस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जिसके बाद आप आसानी से अपना पीएफ का पैसा एटीएम के जरिए निकाल सकेंगे ईपीएफ के नियमों के मुताबिक कर्मचारियों को हर महीने अपने बेसिक सैलरी का 12 प्र पीएफ अकाउंट में जमा करना होता है वहीं एंप्लॉयज भी इस कंट्रीब्यूशन के बराबर राशि एंप्लॉई के पीएफ अकाउंट में जमा करते हैं ईपीएफ अकाउंट में जमा की गई राशि पर सालाना ब्याज मिलता है और क जार रिटायरमेंट के समय अपने ईपीएफ में जमा की गई कुल राशि निकाल सकते हैं अब सरकार इस नियम में थोड़ा बदलाव करने जा रही है जिसके बारे में हम आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं तो सरकार के बदलाव क्या होंगे सरकार बदलाव कर रही है और जल्द ही ईपीएफओ 3.0 को लॉन्च कर सकती है इस बदलाव से ईपीएफओ के करोड़ों सदस्यों को लाभ मिलेगा श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने इस बात की घोषणा की कि सरकार वर्कफोर्स को बेहतर सेवाएं देने के लिए आईटी सिस्टम को एडवांस करने की दिशा में काम कर रही है 2025 में ईपीएफओ के सदस्यों को एटीएम के जरिए पीएफ की रकम निकालने की सुविधा मिल सकती है आपको बता दें कि सरकार ने हाल ही में पीएफ अमाउंट निकालने के नियमों में ढील दी थी और पीएफ अकाउंट से एक मुश्त विड्रॉल की सीमा बढ़ा दी है अब अपने पीएफ खाते से आप ₹ लाख तक निकाल सकते हैं जबकि पहले य सी मा महज ₹5000000 की थी हालांकि ईपीएफ की पूरी राशि केवल दो स्थितियों में ही निकाली जा सकती है पहली जब आप रिटायरमेंट की पूरी राशि निकालना चाहते हो यानी आप रिटायर हो चुके हो और आपको पीएफ अमाउंट को निकालना हो तो आप ऐसा कर सकते हैं दूसरी कंडीशन है अगर आप एक महीने से ज्यादा समय तक बेरोजगार रहते हैं तो आप बाकी राशि का 75 प्र निकाल सकते हैं बेरोजगारी के दो महीने के बाद आप बाकी के 25 अमाउंट को निकाल सकते हैं गौर करने वाली एक बात है कि व्यक्ति एंप्लॉयर बदलते समय अपना पीएफ बैलेंस पूरी तरह से नहीं निकाल सकता जब तक कि वह दो महीने या फिर उससे ज्यादा समय तक बेरोजगार ना हो इसके अलावा ईपीएफओ सदस्यों के पास 55 साल की रिटायरमेंट आयु तक पहुंचने पर पूरी राशि निकालने का भी एक ऑप्शन होता है इसके अलावा वो रिटायरमेंट से एक साल पहले 90 प्र तक की धनराशि को निकाल सकते हैं कुछ परिस्थिति में जैसे कि बेरोजगारी या सदस्य अपनी निधि का एक हिस्सा भी निकाल सकते हैं वहीं मेडिकल हायर एजुकेशन शादी या घर रेन्यू जैसे कामों के लिए भी आप कुछ अमाउंट अपने पीएफ अकाउंट से निकाल सकते हैं ऑनलाइन तरीके से आप थोड़े अमाउंट का विड्रॉल कर सकते हैं अपने पीएफ अकाउंट से तो यह तो हुई यह बात कि आप अपने पीएफ अकाउंट से पैसे कब निकाल सकते हैं और वहीं दूसरी बात यह भी कि अब 2025 में जनवरी से शायद ऐसा भी हो सकता है कि यह विड्रॉल काफी आसान हो जाए क्योंकि आप एटीएम से इस पीएफ अकाउंट से अपने पैसे विथड्रावल पर लॉग इन करना होगा अब आपको ऑनलाइन सर्विसेस पर जाना होगा और क्लेम सेक्शन चुनना होगा बैंक अकाउंट वेरीफाई करना होगा प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर उसके बाद आप क्लिक करेंगे जब नया पेज ओपन हो जाएगा तो पीएफ एडवांस फॉर्म 19 चुनना होगा हो आंशिक निकासी यानी कि अगर आपको थोड़े पैसे निकालने हैं तो उसके लिए फॉर्म 31 को चुन सकते हैं अब पीएफ अकाउंट सेलेक्ट करना होगा आपको पैसे निकालने की वजह कितना पैसा निकालना है और अपना एड्रेस भरना होगा इसके बाद चेक या पासबुक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी फिर कंसेंट देना होगा कि इसे आधार से वेरीफाई करें क्लेम प्रोसेस होने के के बाद यह एंप्लॉयर के पास अप्रूवल के लिए जाएगा ऑनलाइन सर्विस के तहत आप क्लेम स्टेटस को चेक कर सकते हैं तो यह थी पूरी प्रोसेस जिसके जरिए आप फिलहाल अपने पीएफ अमाउंट को निकाल सकते हैं विड्रॉ कर सकते हैं लेकिन जनवरी 2025 से यह प्रोसेस और आसान हो सकती है आप डायरेक्टली एटीएम के जरिए अपने पीएफ अमाउंट को निकाल सकते हैं हालांकि यह प्रोसेस क्या होगी इसके बारे में अभी कोई गाइडलाइन फिलहाल तो सामने नहीं आई है पर सरकार इस तरफ काम लगातार कर रही है और जल्द ही कुछ गाइडलाइंस कुछ रूल्स कुछ नियम बता दिए जाएंगे जिसके जरिए आप एटीएम के जरिए अपने पीएफ अमाउंट को निकाल सकेंगे।