BSNL पर शिफ्ट हो जाएंगे Jio, Airtel के ग्राहक! क्या करेंगी Private Telecom Companies?

यह बात तो आप सभी जानते हैं कि Jio Airtel और VI ने अपने recharge plans को महंगा कर दिया है. और महंगाई भी ऐसी वैसी नहीं सीधे पच्चीस प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी। इन तीनों ही private telecom companyओं ने अपने prepaid plans में छह सौ रुपए तक की बढ़ोतरी की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक telecom operator अभी भी ऐसा है जिसके plans की कीमतों में कोई इज़ाफा नहीं हुआ है? और Airtel, VI और Jio जैसी दिग्गज कंपनियों के customers भी अब उस company की तरफ shift होना चाहते हैं।
हम बात कर रहे हैं BSNL की. जो अभी भी पुरानी कीमतों पर ही अपने recharge plans offer कर रही है. इसी को देखते हुए BSNL की fan following बढ़ गई है। देश के तीनों दिग्गज telecom कंपनियों के users अब कहीं ना कहीं BSNL की तरफ भी आकर्षित हो रहे हैं। Social media पर port to BSNL train चलने लगा है।
Social media पर लगातार BSNL की तरफ आकर्षित होते users, Airtel, VI और Jio की कीमतों से परेशान होकर BSNL की तरफ अपना sim port कराने की बातें कर रहे हैं. चलिए आपको इस पूरी कहानी को विस्तार से समझाते लेकिन पहले समझ लीजिए कि BSNL के तरफ से दिए जाने वाले अट्ठाईस दिन वैधता वाले recharge plans आखिर हैं कितने रुपए के? BSNL के एक सौ उनतालीस रुपए वाले plan के बारे में जान लीजिए. यह plan अट्ठाईस दिनों की वैधता के साथ आता है, pack में unlimited voice call और local FCD और national roaming की सुविधा मिलती है।डेढ़ GB data और soft free SMS भी मिलते हैं।
BSNL का एक सौ चौरासी रुपए वाला plan भी अट्ठाईस दिनों की वैधता के साथ आता है. यह प्रतिदिन एक GB data के साथ सौ free SMS का benefit दे रहा है. इसमें भी unlimited voice call की सुविधा है। एक सौ पचासी रुपए वाले plan की validity भी अट्ठाईस दिन की है सौ SMS इसमें आपको free मिलते हैं और इसमें एक GB data रोज़ाना. आपको मिलता है।
यहां पर भी आपको unlimited calls की सुविधा मिलती है. BSNL का एक सौ छियासी रुपए वाला plan भी अट्ठाईस दिनों की validity के साथ आ रहा है. एक GB data और सौ free SMS का benefit आपको इसमें मिलता है. एक सौ सत्तासी रुपए वाले plan की बात करेंगे अट्ठाईस दिनों की validity है सौ free SMS मिलेंगे दो GB data रोज़ाना मिलेगा. इसके साथ ही यह Mumbai और दिल्ली में MTNL network सहित home, NSA और national roaming में किसी भी net unlimited voice call के साथ आता है।
अब बात करते हैं कि आखिर social media पर port to BSNL trend ने क्यों रफ़्तार पकड़ रखी है? दरअसल तीनों दिग्गज telecom कंपनियों के खिलाफ अब एक आंदोलन सच निपटा नज़र आ रहा है. Social media पर BSNL या port to BSNL या फिर हिंदी में hashtag BSNL में port करो, trend लगातार देखने को मिल रहा है. Jio Airtel और VI के लिए अब मुसीबत खड़ी हो सकती है और यह तीनों ही दिग्गज companyयां अपना customer base खो सकती है क्योंकि सरकारी telecom company BSNL को लेकर लोगों का craze लगातार बढ़ता जा रहा है। अब आपको बता दें कि इसी beach BSNL ने देर से ही सही अपने तरकश से एक और तीर निकाल दिया। Jio और Airtel जैसी बड़ी telecom कंपनियों ने Users को mobile recharge की महंगाई का झटका दिया तो वहीं सरकारी company अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ गई. दरअसल BSNL के ग्राहकों की यह शिकायत थी कि उसके पास 4G service भी नहीं है, जबकि दूसरी दिग्गज telecom companyयां 5G services तक देने लगी हैं. साथ ही BSNL के slow service network को लेकर के भी कई तरीके की शिकायतें आ रही थीं. तो अपने ग्राहकों की शिकायतों को इस company ने अब दूर कर दिया है। आखिरकार BSNL ने 4G launch कर दिया। BSNL के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी की खबर आई BSNL के ग्राहक अगर आप हैं तो company आपको एक बड़ा तोहफा दे रही है. कुछ ही समय पहले यह खबर आई थी कि BSNL August में 4 g launch कर देगा, लेकिन July में ही इस company ने 4 g launch करके सबको चौंका दिया. इसके अलावा company ने हाल ही में दस हज़ार 4 g tower भी लगाए हैं. अब यहां पर users आसानी से BSNL की 4G service का लाभ उठा सकते हैं. BSNL के 4G plans भी company ने जारी कर दिए हैं जो Airtel, VI और Jio जैसी बड़ी companyओं के 5 g और 4 g plans के मुकाबले काफी सस्ते हैं।
BSNL social media पर एक post करके अपने 4 g plans के बारे में जानकारी दी है. 4 g plans और उनके फ़ायदे बताते हुए जो कीमत है BSNL की तरफ से बताई गई उसमें इन plants की शुरुआती कीमत एक सौ अठारह रुपए से शुरू होकर दो हज़ार तीन सौ निन्यानवे रुपए तक जाती है. Airtel Reliance Jio और Vodafone Idea की तरफ से recharge plans महंगे किए जाने के बाद लोग BSNL की तरफ बड़ी उम्मीद से देख रहे थे जो कहीं ना कहीं अब पूरी होती नज़र आ रही है।
निजी कंपनियों की तरफ से recharge plans के दाम बढ़ाए जाने के बाद BSNL ने तुरंत एक सस्ता किफ़ायती plan पेश कर दिया था. अब company ने एक और बड़ी good news दे दी है और इसी के साथ VIGO और Airtel जैसी कंपनियों का यह डर भी बढ़ गया है कि sim port करा कर BSNL की तरफ उनके ग्राहक ना चले जाए।