BSNL ने लॉन्च किया 4G, Airtel, Jio और VI का अब क्या होगा?

BSNL 4G sites

VI और Jio के बढ़ते tariff की खबर तो आप तक पहुंच ही गई होगी खबर तो ऐसी पहुंची है कि हर तरफ customers में हाहाकार है क्योंकि यह तीनों बड़ी दिग्गज telecom companyयां हैं आपके पास इनमें से किसी ना किसी company का sim card तो होगा ही और अब इन्होंने अपने tariff rate में जब इज़ाफा कर दिया तो लोगों की जेब पर महंगाई की मार लग गई. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इज़ाफ़ा भी कोई छोटा मोटा नहीं हुआ|

सीधे बीस से पच्चीस फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई और फिर चर्चा शुरू हुई कि तारीफ बढ़ोतरी कहीं BSNL के लिए revival का मौका तो नहीं हो सकती है. क्योंकि BSNL देश की चौथी सबसे बड़ी telecom company है|तो फिर चर्चा यह थी कि कैसे यह tariff बढ़ोतरी BSNL के लिए जीवन दान वन सकते है लोगों की BSNL से एक शिकायत भी थी कि BSNL के पास 4 g service तक नहीं है. दूसरी कंपनियां 5 g तक पहुंच चुकी है. Social media पर comments की बाढ़ आ गई कि BSNL पर सरकार का ध्यान नहीं है. BSNL सस्ते plan तो दे रहा है लेकिन network और service दोनों ही काफी slow है. तो भैया अब अपने ग्राहकों की शिकायत को company ने दूर कर दिया है और दूर भी एक बड़ी खुशखबरी के साथ किया है| आखिरकार BSNL ने 4 g launch कर ही दिया. BSNL के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. यदि आप भी BSNL के ग्राहक हैं, तो आप के लिए company एक बड़ा तोहफा लेकर आइए|

कुछ समय पहले यह खबर आई थी| कि BSNL 4 g को August तक launch कर देगा, लेकिन अब company ने July के महीने में ही 4 g plan launch करके सबको चौंका दिया है. इसके अलावा company ने हाल ही में दस हज़ार 4 g tower भी लगाए हैं. BSNL की तरफ से तमिलनाडु के कई शहरों में नई service की शुरुआत की गई है| अब यहां पर user आसानी से BSNL की 4G service का लाभ उठा सकते हैं|  यह काफी आसान service होने वाली है, साथ ही खास बात यह है कि इसके लिए कोई भी ज़्यादा कीमत आपको नहीं चुकानी होगी. BSNL ने social media पर एक post करके 4 g plan के बारे में जानकारी दी. BSNL के 4 g plan और उनके फ़ायदे क्या चलिए इस report में अब हम आपको plan भी समझा देते हैं. BSNL का p v 2 3 9 9 plan इस plan की कीमत है दो हज़ार तीन सौ निन्यानवे रुपए,  इस plan के साथ तीन सौ पंचानबे दिनों की validity मिलती है| इस plan के साथ सौ free SMS और दो GB data को रोज़ मिलेगा. अब आते है p v 1 triple 9 plan पर. इस plan के साथ भी तीन सौ पैंसठ दिनों की वैधता मिलेगी और कुल छह सौ GB data के साथ आपको सौ free SMS भी मिलेंगे. इस plan में भी unlimited calling होगी आपके पास. तीसरा plan है PV 9 9 7 यानी BSNL का यह plan एक सौ साठ दिनों की वैधता के साथ आता है इसकी कीमत नौ सौ सत्तानवे रुपए है| इसमें रोज़ाना दो GB data के साथ soft free SMS मिलेंगे. STV 5 9 9 plan BSNL का यह plan चौरासी दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें unlimited calling के साथ रोज़ आपको तीन GB data मिलेगा. चलिए अब चलते हैं STV 3 4 7 plan के पास. इस plan की कीमत तीन सौ सैंतालीस रूपये है और इस के साथ चउअन दिनों की validity मिलती है. इसमें रोज़ दो GB data के साथ आपको soft free SMS मिलते हैं| इसमें भी आपके पास unlimited calling होती है. PV 1 9 9 plan BSNL का यह plan तीस दिनों की वैधता के साथ आता है इसमें रोज़ दो GB data मिलता है और साथ में unlimited calling और soft free SMS मिलेंगे PB 1 5 3 plan, इस plan के साथ छब्बीस दिनों की वैधता मिलती है. इसमें कुल छब्बीस GB data और सौ free SMS और unlimited calling आपके पास होगी. Scv 1 1 a इसमें बीस दिनों की validity के साथ सौ free SMS और दस GB का data free मिलता है| तो ये तो थे वो 4 g plans जो BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए जारी कर दिया| सरकारी telecom agency BSNL की तरफ से ऐलान किया गया है कि company ने देश के अलग अलग हिस्सों में दस हज़ार 4 g tower install कर लिए. BSNL की तरफ से यह ऐलान करते हुए इस बात की गुंजाइश भी बहुत अधिक बढ़ा दी गई कि company जल्द ही 4 g service को शुरू कर सकती है. इस ऐलान के बाद, चेन्नई में 4 g service को शुरू भी कर दिया गया. अब तक हम आपको यह भी बता दें कि April महीने तक BSNL ने पूरे देश में करीब पैंतीस सौ tower install किए थे| 4 g के अब July के महीने में संख्या दस हज़ार पर पहुंच गई| BSNL के 4 g tower लगने के बाद अब BSNL users को 5 g service की भी उम्मीद और आशा बढ़ गई है. कुर्सी लगा लगाने के बाद BSNL को सबसे बड़ा फ़ायदा यह भी मिलेगा कि वह आने वाले भविष्य में यानी कि आने वाले समय में बेहद आसानी से 5G में इसको बदल सकती है. Airtel Reliance Jio और Vodafone idea की तरफ से recharge plans महंगे किए जाने के बाद. लोग BSNL की तरफ बड़ी उम्मीद से देख रहे थे जो कहीं ना कहीं आप पूरी होती नज़र आ रही है| निजी कंपनियों की तरफ से recharge plans के दाम बढ़ाए जाने के बाद BSNL ने तुरंत एक सस्ता और किफायती plan पेश कर दिया था| अब company ने एक और बड़ी good news दे दी. आपको बता दें कि Jio a Airtel को टक्कर देने के लिए company पिछले काफी दिनों से 4G tower को install करने का काम कर रही है. Company ने अपने एक social media post में यह जानकारी भी दी कि आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत देश में दस हज़ार site पर 4 g towers तौल का celebration होगा. एक report की माने तो company ने Punjab हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आठ लाख से ज़्यादा 4 g users का base भी बना लिया है| हालांकि इस service को फ़िलहाल सिर्फ चेन्नई में launch किया गया है और अब पूरे देश में BSNL कब तक इस सपने को अपने ग्राहकों के लिए हकीकत में बदल पाएगी| यह देखने वाली बात होगी. क्या BSNL अपने सस्ते plans के जरिए और इसी के साथ अपनी 4 g सेवा को पूरे देश में फैला कर और 5 g सेवा शुरू करके पूरे देश की telecom industry में अपना सिक्का एक बार फिर से जमा आएगी या फिर तीनों दिग्गज कंपनियां यानी Airtel, VI और Jio कहीं ना कहीं ही बाजी मारती नज़र आएंगी सिर्फ और सिर्फ अपने बेहतरीन network के दम पे क्योंकि tyre plans तो BSNL के अभी भी इन तीनो कंपनियों से सस्ते हैं| तो क्या 4G के दम पर BSNL बाजी मार पाएगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *