Blinkit ने बाज़ार में मचाया तहलका, Zepto की हुई मुसीबत

ब्लैंकेट ने एक नया फूड डिलीवरी पप लांच कर दिया है और जेप्टो को एक बड़ा झटका देने की पूरी तैयारी है हम यह क्यों कह रहे हैं अपनी इस रिपोर्ट में चलिए आपको बताते हैं दरअसल बलिंट ने जो नया फूड डिलीवरी पप लच किया है वह 10 मिनट में स्नैक्स और बाकी फूड आइटम आप तक पहुंचा देगा जी हां ब्लिंकड के इस 10 मिनट में स्नैक्स और बाकी फूड आइटम्स आप तक पहुंचाने वाले क्विक कॉमर्स यूनिट का नाम है बिस्टो बलिंट अब बिस्टो लॉन्च कर चुका है और इसका मकसद है जेप्टो कैफे से मुकाबला करना बिसरो 10 मिनट में स्नैक्स और बाकी फूड आइटम्स की डिलीवरी करने वाली ऐप होगी लेकिन उससे पहले चलिए जानते हैं कि आखिर यह जेप्टो कैफे क्या है जिसके साथ ब्लिंक मुकाबला करने वाला है तो जमटोला किया इसका मकसद है जेप्टो कैफे से मुकाबला करना बिस्ट्रो 10 मिनट में स्नैक्स और बाकी फूड आइटम्स की डिलीवरी करेगी अब लिंट ने जब अपना यह ऐप अनाउंस किया तो उसके एक दिन पहले ही इसकी कंपट र जेप्टो ने अपने फूड डिलीवरी बिजनेस के लिए एक अलग ऐप कैफे लॉन्च करने का ऐलान किया था जिसके तुरंत बाद ब्लिंकड ने भी बाजार में बिस्तरों को उतार दिया 10 मिनट में फूड डिलीवरी का ये जोमट का दूसरा प्रयास है इससे पहले जोमट इंस्टेंट के जरिए यह कोशिश की गई थी जल्द से जल्द सामानों की डिलीवरी करने वाली ब्लैंकेट और जेप्टो जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों का विस्तार बीते कुछ सालों में तेजी से होता दिखाई दिया है पहले जहां यह कंपनियां ग्रोसरी की डिलीवरी करती थी वहीं अब यह अपैरल और दवाइयां भी बेच रही हैं अब बिस्टो जेप्टो कैफे और स्विगी बोल्ट अपनी इंस्टेंट डिलीवरी यूनिट के जरिए ग्राहकों को समोसे सैंडविच कॉफी पेस्ट्री जैसे दूसरे रेडीमेड फूड आइटम्स बेचती नजर आ रही हैं बसरो पप फिलहाल ए के प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो चुकी है लेकिन अब तक यह apple.id यूजर्स बसरो का फायदा उठाना शुरू कर सकते हैं और बिस्तरों को यूज करते हुए भी यह ए यूजर्स नजर आ रहे हैं बलिंट की बात की जाए तो बलिंट ने फूड के लिए नया ऐ ऐसे समय पर लॉन्च किया जब हर रैपिड डिलीवरी कंपनी रेवेन्यू का एक एडिशनल जरिया हासिल करने के लिए फूड डिलीवरी पर जोर दे रही है रैपिड फूड डिलीवरी फर्म स्विश ने पिछले महीने ही एसएल और दूसरे एंजल इन्वेस्टर से 20 लाख लर जुटाए थे जिससे वो स्विगी के बोल्ड जमेटो एवरीडे ब्लिंकड के बिसरो और जेप्टो के कैफे जैसे दूसरे पप से मुकाबला कर सके तो कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जैसे ही जेप्टो ने अपने सुपर क्विक पप कैफे को लच किया उसके दूसरे दिन दिन ही ब्लिंक ने भी बाजार में बिसर को उतार कर कंपटीशन को और तगड़ा कर दिया है फिलहाल जेप्टो कैफे और बलिंट के बिस्तरों के साथ-साथ क्विक कॉमर्स यूनिटस इस कंपटीशन में इस रेस में उतरी हुई है जिससे कस्टमर्स को 10 मिनट में अपना आइटम अपने घर पर अपने हाथों में मिल रहा है और कस्टमर्स के लिए यह कंपटीशन फायदेमंद साबित हो रहा है।