Bigg Boss से बाहर आते ही Payal Malik और Devoleena भट्टाचार्जी के बीच छिड़ी जंग

पायल मलिक और देवोलीना भट्टाचार्य जी के बीच बड़ा विवाद हो गया है. Big boss से निकले पायल ने देवोलीना पर जमकर गुस्सा रहा है तो बदले में देवोलीना ने पायल की बोलती बंद कर दी है. दरअसल देवोलीना ने अरमान मालिक, पायल मलिक और कृतिका मालिक को गंदगी बताया था और कहा था कि यह big boss में पहुंच कर दो शादियों को promote कर रहे हैं. अब बाहर निकली पायल ने देवलीना को आईना दिखा दिया है. पायल ने देवलीना को जवाब देते हुए कहा, सबसे पहले आप यह देखिए कि आपको एक मुस्लिम लड़के से शादी करने के लिए कितना tour किया गया था|
मैं बस यह कहना चाहती हूँ कि जब हम आपकी life के बारे में कुछ नहीं बोल रहे तो आपको भी कोई हक नहीं है कि आप हमारे रिश्ते के बारे में कुछ बोलो पायल के जवाब से देवोलीना भड़क गई हैं और उन्होंने पलट बार करते हुए एक post में लिखा है किसी दूसरे धर्म में शादी करना और दोष आदि की तुलना करने के लिए बहुत ज्ञान की ज़रूरत होती है कि वो बहु विवाह जैसे गैरकानूनी action के खिलाफ खड़ा हो जिसे वो national television पर दिखाने में गर्व महसूस करते हैं|
अपने घर के अंदर जो करना है करो दो पर क्यों रुकना है? दो चार या पांच शादियां करो. बस इस बीमारी को समाज में मत फैलाओ. भले ही मेरा पति मुस्लिम हो, लेकिन वह अपनी पत्नी के प्रति बहुत वफादार है. ना ही उसे दो शादियां करने में कोई दिलचस्पी है और हमें समझने में चार साल लगे और फिर हमने शादी की केवल सात दिनों में नहीं|
मुझे पता है कि आप इसे नहीं समझ सकती. देवोलीना और पाल के beach खूब जंग हो रही है. दोनों एक दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाल रही है|
Best IWC Replica Watches For Sale.Buy IWC Replica UK Watches online with cheap price.