Gautam Adani को झटका, हो गया ₹88000 करोड़ का बड़ा नुकसान

गौतम अडानी के लिए साल 2024 अच्छा नहीं रहा इस साल अडानी को एक के बाद एक कई झटके लगे कई ऐसे मौके आए जब अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेरों में गिरावट आई हाल यह है कि ग्रुप की सभी कंपनियों में आधी भी फायदे में नहीं रही अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप बुरी तरह गिरा इस साल अटानी ग्रुप को 88000 करोड़ रुप का नुकसान हुआ है जी हां सही सुना आपने 88000 करोड़ गौतम अटानी को इतना बड़ा नुकसान क्यों हुआ कैसे साल 2024 उनके लिए अच्छा नहीं रहा और अटानी ग्रुप की कंपनी का क्या हाल है  पहले बात करते हैं अनी ग्रुप की कंपनियों के बारे में अटनी की 10 कंपनियों का मार्केट कैपिट इजेशन जो पिछले साल 1419 580 करोड़ था इस साल 12 दिसंबर तक 6.2 % गिरकर 13317 75 करोड़ रह गया है यानी इस साल अटनी की कंपनियों ने मार्केट कैप में 8785 करोड़ गवाए हैं सबसे ज्यादा नुकसान अटानी ग्रीन एनर्जी को हुआ है इस कंपनी का मार्केट कैप इस साल 7115 करोड़ गिरा है जिसमें शेयर की कीमत में करीब 8 फ की गिरावट आई है इसकी वजह है अमेरिकी कोर्ट में रिश्वत के आरोप जब अटानी पर यह आरोप लगे तो इस कंपनी के शेरों में भारी गिरावट देखी गई क्योंकि मामला इसी कंपनी से जुड़ा था हालांकि हर कोई नुकसान में नहीं रहा अटानी ग्रुप की 10 कंपनियों में से मात्र तीन का मार्केट कैप बढ़ा ये कंपनियां है एसीसी अटानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट बाकी सभी कंपनियों के शेरों में गिरावट देखी गई है अब बात करते हैं आखिर क्यों इतना नुकसान हुआ तो इसके कारण कई हैं पहला कारण बाजार में आम गिरावट जिसमें निफ्टी ने 13 फीदी की तेजी दिखाई लेकिन अडानी के शेरों में औसतन 11 फीदी की गिरावट देखी गई दूसरा इनकम से जुड़े मामले और तीसरा अमेरिकी अदालत में अडानी के खिलाफ लगे हालिया आरोप इस विवाद ने ना सिर्फ अडानी ग्रीन एनर्जी बल्कि पूरे ग्रुप की छवि को प्रभावित किया अटानी ग्रुप के पोर्टफोलियो में 11 लिस्टेड कंपनियां हैं जिसमें सबसे नई कंपनी है सांघी इंडस्ट्रीज जिसका मार्केट कैप 202 करोड़ रपए है हालांकि 20224 में सभी मार्केट कैप की कैलकुलेशन से इसे बाहर रखा गया था कुल मिलाकर यह साल अटानी ग्रुप के लिए सबब की तरह रहा जो दिखाता है कि कोई भी उद्योगपति या कंपनी जितना बड़ा हो उसे भी उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है लेकिन सवाल यह है कि क्या यह अडानी के लिए एक नई शुरुआत का संकेत है या फिर एक लंबी गिरावट की शुरुआत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *