Mutual Fund की ये स्कीम कराएगी आपका डबल मुनाफा

Share Market

अगर आप निवेश के मामले में ज्यादा रिस्क नहीं उठाना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है सीधे स्टॉक में निवेश करने की तुलना में इसमें जोखिम कम होता है इसके अलावा कंपाउंडिंग ब्याज का फायदा भी मिलता है म्यूचुअल फंड्स का रिटर्न भी दूसरी तमाम स्कीम्स की तुलना में बेहतर है हालांकि मार्केट बेस्ड स्कीम्स होने के कारण यह फिक्स्ड नहीं है लेकिन एक्सपर्ट लॉन्ग टर्म में इसका एवरेज रिटर्न 12 फी मानते हैं म्यूचुअल फंड्स कई तरह के होते हैं आमतौर पर इसमें किया गया निवेश टैक्स के दायरे में आता है लेकिन एक स्कीम ऐसी है जो आपको टैक्स बेनिफिट भी देती है म्यूचुअल फंड की इसी स्कीम के बारे में चलिए अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं इस स्कीम को इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम यानी ईएलएसएस कहा जाता है इस स्कीम के जरिए आप बेहतर रिटर्न का फायदा लेने के साथ इनकम टैक्स भी बचा सकते हैं ईएलएसएस में निवेश करने से आप इनकम टैक्स सेक्शन 8c के तहत ₹ लाख तक की छूट पा सकते हैं लेकिन यह छूट आपको सिर्फ पुरानी टैक्स स्कीम में मिलती है ईएलएसएस फंड में कुल एसेट का कम से कम 80 फ इक्विटी में निवेश किया जाता है जोखिम को कम करने के लिए इस वन का पैसा अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनियों में लगाया जाता है ईएस में आपको अपने बजट और सुविधा के हिसाब से स्कीम चुनने का ऑप्शन मिलता है आप इसमें महज ₹5000000 एफडी में 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है अब 3 साल बाद आप अपना पैसा निकाल सकते हैं निवेश को जारी भी रख सकते हैं यह पूरी तरीके से आप पे डिपेंड करेगा एक्सपर्ट्स की माने तो ईएलएसएस में लंबे समय के निवेश को बेहतर रिटर्न दे सकते हैं ऐसे में यह वेल्थ क्रिएशन की काबिलियत रखता है ईएलएसएस स्कीम से 3 साल बाद अगर आप रकम निकालते हैं तो टैक्स बेनिफिट मिलेगा आपको यह भी बताते चले हम आपको ईएलएसएस में मिलने वाले रिटर्न पर भी कैपिटल गेन टैक्स लगता है ई बस पर ₹ लाख तक लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स फ्री रहता है इससे ज्यादा के लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस पर 10 फीदी की दर से टैक्स लगेगा इसके अलावा सेस और सरचार्ज भी देना होगा रिटर्न के मामले में ईएलएसएस स्कीम्स इक्विटी म्यूचुअल फंड से कम नहीं है बीते कुछ सालों में एलएसएस ने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है बीते 5 साल की बात करते हैं तो मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने 132 फी का रिटर्न नि निवेशकों को दिया है ऐसे ही एसबीआई लॉन्ग टर्म एडवांटेज फंड ने 94.9 प्र एचएसबीसी टैक्स सेवर इक्विटी फंड ने 96 प्र इस्को इंडिया ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने 84.51 फ और एलविस ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने 82 फ का रिटर्न दिया है कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो किसी निवेशक ने इन स्कीम्स में एसआईपी की होती तो 5 साल में पैसा उसका डबल हो जाता बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको टैक्स की भी बचत होती है तो यह एलएसएस फायदे का सौदा है इसमें छोटी अवधि में पैसा भी बनेगा और टैक्स भी बचेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *