Ambani family की नेटवर्थ पर हो गया सबसे बड़ा खुलासा! सामने आई ये बात

अभी हाल ही में night friend की एक report आई है. इसमें बताया गया है कि किस तरह से भारत में अरबपतियों की संख्या पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है यानी भारत में भले ही महंगाई बढ़ रही हो और बार बार k shape growth की बात की जा रही हो लेकिन यह बात सच है कि देश में अरबपतियों की तादाद वाकई rocket की रफ़्तार से बढ़ गई है. Night Frank की report यह भी बताती है कि आने वाले समय में भारत पूरी दुनिया में अरबपति पैदा करने के मामले में पहले number पर होगा, यानी सबसे ज़्यादा तेज़ी से अरबपति भारत में बनते नज़र आऐंगे।
India is most valuable family witnesses कि इस list में मुकेश अंबानी की family पहले number पर है. इस report में एक बेहद चौंकाने वाली जानकारी दी गई है। देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की wealth को लेकर इसमें बड़ा खुलासा किया गया है. आप भी यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि भारत की जितनी GDP है उसका करीब दस फीसदी हिस्सा अकेले मुकेश अंबानी और उनकी family की wealth का है. भारत की GDP अभी करीब पौने चार लाख करोड़ रुपए है।
अब इसी को एक और नजरिए से भी देखिए. अंबानी परिवार की network Pakistan जैसे कई छोटे देशों से भी ज़्यादा है. इस video में हम आपको इस report के बारे में पूरी detail से बताने जा रहे हैं. नमस्कार मैं हूं सौरभ दीक्षित आप देख रहे हैं अभी तक. Barclays rule India report के मुताबिक अफगानी family भारत के सबसे अमीर परिवारों की list में top पर है। अंबानी परिवार की कुल संपत्ति का आंकड़ा जानकर आप दंग रह जाएंगे. यह रकम करीब पच्चीस दशमलव पचहत्तर लाख करोड़ रुपए है। जबकि भारत की GDP तीन हज़ार नौ सौ बयालीस billion dollar है. भारत अभी दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है यानी अंबानी परिवार की दौलत देश की GDP का करीब दस फीसदी है। इस list में दूसरे number पर Bajaj family है. Bajaj family की कुल संपत्ति 7.13 लाख करोड़ रुपए है. List में तीसरे number पर विरला परिवार है जिसकी संपत्ति पाद दशमलव उनतालीस लाख करोड़ रुपए आंकी गई है. अगर इन तीनों परिवारों की कुल संपत्ति को जोड़ दिया जाए तो यह Singapore की GDP के बराबर हो जाएगी. हालांकि list में Adani family को शामिल नहीं किया गया है। इसकी वजह है कि Adani first generation कारोबारी हैं. Adani family की valuation पंद्रह दशमलव चवालीस लाख करोड़ रुपए आंकी गई है। Adani परिवार active second generation leaders के साथ first generation families की list में top पर है। Serum Institute वाला पूना परिवार दो दशमलव सैंतीस लाख करोड़ रुपए की value वाले business के साथ दूसरे number पर है। इस report में बीस march की cutoff date है और valuation में निजी निवेश और liquidity asset शामिल नहीं है। कुल मिलाकर देश में अरबपतियों की तादाद और network दोनों में तेजी देखने को मिल रही है।