BSNL Sim खरीदने की मची होड़, सरकार ने बता दी 5G की डेट!

Jio Airtel और Vodafone Idea ने July की शुरुआत में अपने सभी recharge plan की कीमत बढ़ा दी. जिससे आम आदमी की जेब को तगड़ा झटका लगा था. देश के तीनों दिग्गज private telecom companyओं ने recharge plan महंगा किया तो एक बार फिर जनता को आ गई सरकारी company BSNL की याद. Telecom sector में लगातार हो रहे advancement के इस दौर में. 4 g और 5 g की speed के beach कहीं खो चुका BSNL का network एक बार फिर popular होने लगा है।
लोग Airtel, जिओ, VI जैसी बड़ी बड़ी private companyयों से कन्नी काटकर अब BSNL का रोक कर रहे हैं और BSNL ने भी अब अपनी इस पीठ बढ़ा दी है. ग्राहकों ने नए विकल्प के तौर पर सरकारी telecom company BSNL का रुख ऐसा किया कि सरकार को भी telecom company को update करने का ख्याल आ गया और काम भी बिजली की तेजी से शुरू हो गया है. सरकार ने BSNL 5 g की testing भी कर ली है. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य ने बताया कि सरकारी company भारत संचार निगम limited के ग्राहकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
सरकार का दावा है कि make in India के इस दौर में अब घरेलू 4G network भी पूरी तरह तैयार है और अब इसे 5G में बदलने का काम चल रहा है. एक बार आप भी sun लीजिए कि क्या कह रहे हैं telecom minister ज्योतिरादित्य सिंधिया विभाग का प्रश्न नहीं है, यह भारत का प्रश्न है. कई लोगों ने मुझसे पुछा है कि जब Jio ने और Airtel ने और Vodafone 4G network क्रियान्वयन की. BSNL ने अभी तक 4G network क्रियान्वयन क्यों नहीं? प्रधानमंत्री जी का संकल्प कि देश के अंदर अगर 4G का network हमें क्रियान्वयन करना है सरकारी दूरसंचार company के द्वारा है. तो हम China का equipment इस्तेमाल नहीं करेंगे।हम किसी विदेश की company का equipment इस्तेमाल नहीं करेंगे. आत्मनिर्भर भारत के आधार पर भारत अपना स्वत 4 g का stack बनाएगा. चाहे वह आपका core system हो, चाहे वह आपके towers हो जो आप देखते हैं। जिसे ran कहते हैं radio access network. Backhold का system है। भारत अपनी technology, अपने अनुसंधान के आधार पर स्वयं बनाए गए और उसी के तहत हम अपना 4G का network देश के उपभोक्ताओं को सेवा के रूप में देंगे. उसके लिए हमें डेढ़ साल लगें, पर डेढ़ साल पूरे विश्व का कीर्तिमान कि आज भारत पूरे विश्व का केवल पांचवीं देश वन चुका है, जिसके पास अपना स्वतः 4G की technology है. Finland, चीन, America, Europe के बाद केवल भारत के पास यह technology आ गई है और आज उसका testing भी हो गया है। वह उन रूप से वह तैयार भी हो चुका है. Core network चार पूरे देश के कोनों में आज लग चुके हैं उत्तर दक्षिण, पूर्व और पश्चिम और अब tower लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। तेजस network भारतीय company के द्वारा c dot Center of development of telemmetric technology भारत सरकार की company जिसने पूरी तरह से core बनाया तेजस ने Ryan बनाया है, tower बनाया है. TCS, TATA Consulting, Zee Services, System and Igrator वन रहा है। BSNL क्रियान्वयन कर रहा है. October के माह तक पूरे देश के अंदर करीब करीब अस्सी हज़ार tower हम लगा लेंगे और अगले March तक बाकी इक्कीस हज़ार tower लगा देंगे। मतलब एक लाख tower 4 g k BSNL के network के march दो हज़ार पच्चीस तक लग जाएंगे। हमारा BSNL उपभोगता वह अपने mobile पर 4G का service मिलेगा? 4G मतलब क्या? 2 G, 3 G और 4G में अंतर क्या है? अंतर यह है कि डब्बे पर आप आज आप television देखना चाहते हो, data download करना चाहते हो, यह तभी संभव हो पाएगा जब आपके डब्बे तक बड़ा pipe आए और 4G network वह बड़ा pipe है. जिसके आधार पर ज़्यादा download की speed हो जाती है। 4G का network एक एक mobile पर अस्सी हज़ार tower के आधार October में आ जाएगा और एक लाख tower के आधार पर march के माह तक आ जाएगा और उसी 4G के core पर हम 5 GB इस्तेमाल कर सकते हैं BSNL के लिए. Tower में थोड़ा परिवर्तन लाना पड़ेगा 5 system लाने के लिए जिस पर अभी भी कार्य चल रहा है तो 4 g से 5 g तक वह सफर भी जल्द हम तय करेंगे और यह भारत सरकार की योजना है ताकि आत्मनिर्भर वन पाएं, विकसित भारत वन पाएं और आज बहुत सारे वक्ता निजी कंपनियों को छोड़कर BSNL पर वापस आ रहे हैं। हमारी सेवा उनके लिए पद पर होगी यह विश्वास BSNL के एक एक उपभोक्ताओं में देना BSNL को लेकर सरकार की तरफ से की जा रही कई कोशिशों के beach. ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से BSNL को लेकर एक बयान जारी किया गया, जो mobile users के चेहरे पर खुशी लौटा सकता है. दरअसल सरकार की तरफ से दावा किया गया कि BSNL के user base में इज़ाफ़ा दर्ज किया गया है. मतलब नई BSNLs SIM खरीदने या फिर BSNL, Miss SIM port कराने की फोड़ मच गई है. कुछ वक्त पहले तक हालात अलग थे। Jio Airtel और Vodafone Idea के recharge plan महंगे होने से पहले तक BSNL के user base में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी. मतलब साफ है. Users BSNL network की तरफ लौटना शुरू कर चुके हैं. सरकार की मानें तो आंकड़े इस बात की गवाही भी दे रहे हैं. बता दें कि social media पर लंबे वक्त से लोग सवाल उठा रहे थे कि जब Airtel Jio और Vodafone Idea जैसी companyयों की तरफ से 4G network को roll out कर दिया गया है तो आखिर BSNL ने 4G अब तक rule out क्यों नहीं किया? तो इसका जवाब भी अब सरकार ने दे दिया है. सिंधिया की मानें तो PM मोदी के आत्मनिर्भर भाई भारत के तहत. भारत में स्वदेशी 4 g, stag, core system और tower जिसे radiation access network कहा जाता है उसे विकसित कर लिया गया है। यह 4 g network system देश भर में अगले छह या बारह महीने में उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में काफी हद तक development हो चुका है। मेजबान में 4G mobile tower लगाने का काम शुरू हो गया है. साथ ही भारतीय firm जैसे तेजस network c dot dot TCS को इस मामले में लगातार काम सौंपा गया है. जिससे BSNL को अपने स्वदेशी 4G network पर खड़ा किया जा सके। सरकार की मानें तो इस साल October के आखिर तक अस्सी हज़ार tower लगा दिए जाएंगे। साथ ही बाकी इक्कीस हज़ार tower को March दो हज़ार पच्चीस तक लगाया जाएगा। मतलब March दो हज़ार पच्चीस तक एक लाख tower BSNL के लगा दिए जाएंगे. इससे देश में internet speed में तेजी आएगी. Video downloading और uploading speed में इज़ाफा होगा और online TV भी देख पाएंगे लोग. तो सरकार ने तो दावा कर दिया है कि भारत में अब BSNL का बोलबाला रहेगा. Users को telecom के top private players जैसी सुविधा अब BSNL में भी देखने को मिलेगी।लेकिन कब तक यह दावा सच साबित होगा यह अब यह देखने वाली बात होगी।