BSNL को मिला टाटा का साथ, Jio और Airtel को मिलेगी चुनौती!

देश की बड़ी telecom कंपनियों ने हाल ही में अपनी recharge plans महंगे करके users को बड़ा झटका दिया. पहले Jio इसके बाद Airtel और फिर Vodafone Idea ने भी अपने tariff plans महंगे कर दिए, recharge महंगे होने का सीधा असर आम आदमी के जेब पर पड़ा है. विचार trans महंगे होने से लोग इतने नाराज़ हैं कि अभी तक लाखों users ने अपने number national में port करा लिए हैं. BSNL के sim की बिक्री भी तीन गुना तक बढ़ गई है।BSNL के अच्छे दिन वापस आते देख कर Jio Airtel और Vodafone के पसीने छूट रहे हैं। अब सरकारी telecom company BSNL ने इन तीनों निजी कंपनियों की tension और बढ़ा दी है. दरअसल अब BSNL को देश की दिग्गज company Tata का साथ मिल गया है. खबर है कि Tata consultancy services और BSNL के beach पंद्रह हज़ार करोड़ रुपए की deal हुई है. इसका सीधा असर आने वाले दिनों में BSNL की service पर देखने को मिल सकता है तो क्या है बड़ी खबर आपको इस report में हम बताने जा रहे हैं. नमस्कार मैं हूं सौरभ दीक्षित और आप देख रहे हैं पुस्तक इस खास episode में हम बात करने वाले हैं BSNL और tissues के beach हुई deal के बारे में Jio, Airtel और Vodafone को अब BSNL से कड़ी चुनौती मिल रही है विचार महंगे होने के बाद लोग अब mobile number BSNL में port करा रहे हैं. इसका सीधा नुकसान Jio v I और Airtel जैसी बड़ी telecom कंपनियों को उठाना पड़ रहा है. अब जो खबर सामने आ रही है उससे इन निजी telecom कंपनियों की चिंता और बढ़ गई है. Media reports के मुताबिक Tata consultancy services और BSNL के beach पंद्रह हज़ार करोड़ रुपए की deal हुई है TCS और BSNL मिलकर भारत के एक हज़ार gov तक 4 g service को roll out करेंगी। इससे आने वाले दिनों में लोगों को BSNL में fast internet service मिलेगी। अभी 4G internet service में Jio और Airtel का दबदबा है. अगर BSNL मज़बूत होता है तो इससे निजी telecom कंपनियों को बड़ा झटका लगेगा. BSNL इस deal के जरिए अपने 4 g network को तो दुरुस्त करेगा ही साथ ही 5G network को लेकर ज़मीन तैयार करने पर भी काम करेगा. Tata भारत के चार reason में data center बना रहा है. इससे भारत में 4G infrastructure को मज़बूत करने में मदद मिलेगी निजी telecom company के मुकाबले अभी BSNL के recharge plans काफी सस्ते हैं BSNL अपने recharge plans में कोई इज़ाफा नहीं किया है। सरकार का भी focus अब BSNL को मज़बूत करने पर है. सरकार MTNL का पूरा कामकाज भी BSNL को सौंपने की तैयारी कर रही है. इसका सीधा मतलब है कि MTNL की सेवाएं अब BSNL ही चलाएगा, ऐसा करने से BSNL को पूरे देश में अपनी सेवाएं देने में मदद मिलेगी. यानी Jio Airtel और Vodafone को अब दिल्ली और Mumbai के बड़े बाज़ारों के साथ tier 2 और tier 3 जैसे शहरों में BSNL से चुनौती मिलना तय है. कुल मिलाकर Jio Airtel और Vodafone Idea के recharge महंगे होने से लोग बेहद नाराज़ हैं। इसका सीधा फ़ायदा BSNL को मिल रहा है. TCS और BSNL के beach में deal से क्या आने वाले समय में निजी telecom कंपनियों को कड़ी चुनौती मिलेगी यह आने वाले वक्त में पता चलेगा आपको यह report कैसी लगी ज़रूर बताएं और बने रहें अभी तक के साथ है।