Maruti की गाड़ियां हो गईं ₹2 लाख तक सस्ती!

Autosector की company मंगलवार को बाज़ार में छा गई. एक खबर के आई मंगलवार को company का share आठ फीसदी तक को चल गया. जी हां, हम बात कर रहे हैं मारुति Suzuki की. मंगलवार को जो share बारह हज़ार चार सौ पंद्रह रुपए के level पर खुला था, वह सात फीसदी की तेज़ी के साथ बारह हज़ार आठ सौ नौ रुपए के level पर बंद हुआ। मगर ऐसी कौन सी खबर आई जो Maruti Suzuki के शेयर में बम पर तेज़ी का कारण वन गई। मंगलवार को NIFTY और SENSEX में एक ही company का बोलबाला रहा. कारोबार के दिन के खत्म होते होते Maruti Suzuki का share top gainer में सबसे ऊपर था. और तो sector की company Maruti Suzuki ने intraday में अब तक की सबसे ज़्यादा rally देखी। वह इसलिए क्योंकि देश के सबसे बड़े राज्य यानी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने hybrid carओं को लेकर एक अहम् फ़ैसला ले लिया. दरअसल, योगी सरकार ने hybrid carओं की रद्द fees को पूरी तरह से माफ कर दिया है. इस खबर को मारुति Suzuki के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है. पांच July दो हज़ार चौबीस के एक circular में उत्तर प्रदेश की सरकार ने तय किया कि hybrid carओं और plugin hybrid carओं पर registration fees को सौ फीसदी mark किया जाता है जो कि तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए इस फ़ैसले का सीधा collection Maruti Suzuki से है क्योंकि भारत में मौजूद बाकी auto sector की कंपनियों के मुकाबले Maruti Suzuki का whole HB यानी hybrid electric vehicle और PHEV यानी plug in hybrid vehicles segment में ज़्यादा है। यही वजह है कि मंगलवार को Maruti Suzuki के क्षेत्र में शानदार तेजी देखने को मिली. जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार दस लाख रुपए से कम कीमत वाले 4 wheelers पर आठ फीसदी और दस लाख रुपए और उससे ज़्यादा कीमत वाली गाड़ियों पर दस फीसदी road tax लेती है. Maruti के पास दो मज़बूत hybrid car है grand vittiera और in vitto. हालांकि Toyota के पास hirider और Innova hydros मौजूद है. अगर आप hybrid car खरीदते हैं तो कितना फ़ायदा आपको उत्तर प्रदेश में मिल सकता है। मामले से जुड़े लोगों की माने तो इस फ़ैसले से कितना असर पड़ेगा, यह कहना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इन carओं का volume अभी काफी कम है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार का यह फ़ैसला hybrid carओं को ज़्यादा से ज़्यादा अपनाने के लिए एक platform तैयार करके दे चुका है. एक खरीददार अब hybrid car पर कम से कम डेढ़ लाख रुपए की बचत कर सकता है. साल दो हज़ार तेईस में Maruti Suzuki ने उत्तर प्रदेश में केवल एक हज़ार hybrid carऐं बेची थी जबकि कुल बिक्री सोलह हज़ार minute की ठीक कुल मिलाकर अब देखना ये होगा कि क्या आने वाले दिनों में भी Maruti Suzuki के शेयरों में ऐसी ही तेज़ी देखने को मिलेगी. क्या UP सरकार की तर्ज पर बाकी राज्यों सरकारें भी hybrid कारों को लेकर ऐसा कोई बड़ा फ़ैसला लेती है।