300 से ज्यादा बैंकों का पेमेंट सिस्टम ठप्प, क्या Banks में सुरक्षित है आपका पैसा?

Banking payments system

जिस तरह से दुनियाभर में technique का इस्तेमाल बढ़ रहा है उसमें भले ही लोगों के काम काज में बड़ी आसानी कर दी है लेकिन इसने कई ऐसी चुनौतियां भी पैदा कर दी है जो वाकई गंभीर है AI से लेकर तमाम दूसरी ऐसी technologies ने पूरी दुनिया को अपने ऊपर निर्भर कर लिया है और इसी के साथ इनसे जुड़े जोखिम भी उतने ही बड़े होते जा रहे हैं. आपको कुछ दिन पहले का वाक्य याद होगा जब Microsoft की services ठप पड़ गई थी flight से लेकर बैंकों और healthcare तक सब कुछ लड़खड़ा कर ढेर होता नज़र आया था। यह एक मामूली वक्त था जो एक cyber security company के system upgrade के दौरान आया था. अब चंद दिन के भीतर भारत में ऐसा वाकया दुबारा हो रहा है, जिसने फिर से इस तरह की फ़िक्र को पैदा कर दिया है इस बार यह crisis banking system पर पैदा हुई है और मामला छोटा मोटा नहीं है. देश के तीन सौ bankओं के system पर यह आफत आई है। देश में तीन सौ से ज़्यादा bankओं का payment system fail हो गया है. अब इससे हुआ क्या है? लोगों के ना तो ATM से पैसे निकल रहे हैं और ना ही online transaction हो रहे हैं। दरअसल भारतीय bankइसे ransomware attack बताया जा रहा है। यह क्या है? क्या आपके bank भी इसकी चपेट में हैं? क्या bank account में आपके पैसे सुरक्षित हैं? उन पर कोई खतरा तो नहीं हैं? के system पर एक cyber attack हुआ है। पहले जान लीजिए ये रहमसम where क्या होता है? दरअसल रमसमware एक malware है जो किसी भी संस्थान या users को प्रभावित कर सकता है। Car की file को computer को खोलने में परेशानी होती है. यानी अगर यह banking system पर हुआ है तो bank इससे user का data हासिल करने में असमर्थ हो जाते हैं. यानी यह एक प्रकार का cyber attack है. साधारण भाषा में कहें तो यह users का data चोरी करने के लिए किया जाता है। Hackers के लिए cyber attack करने का यह सबसे आसान तरीका है। Corona महामारी के बाद ऐसे attack ज़्यादा देखे जा रहे हैं इस बार यह attack बैंकों को service offer करने वाली company CEH technologies के system पर हुआ है. इसकी वजह से देश भर के तीन सौ छोटे bank के कामकाज पर असर पड़ा है. इन bankओं के UPI, IMPS जैसे payment system ठप पड़ गए हैं. NPCI यानी national payments corporation of india ने एक notice जारी किया है जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि बैंकों को service offer करने वाले CA technologies के system पर ransomware attack हुआ है। इसका सबसे ज़्यादा असर सहकारी और ग्रामीण बैंकों पर पड़ा है। असल में यह company छोटे बैंको को technical support provide कराती है. हालांकि अभी तक CAA technologies की ओर से इस cyber attack पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है और ना ही RBI ने कोई statement जारी किया है. Media reports में बताया जा रहा है कि जो bank इस attack की जेब में आए हैं उनके payment system में खराबी देखने को मिल रही है. इस attack के बाद भारत में payment system की देखरेख करने वाली संस्था national payment corporation of india यानी NPCI ने फ़िलहाल अस्थायी रूप से इस company के कामकाज पर रोक लगा दी है। Company अगले आदेश तक retail payment system से अलग रहेगी इस cyber attack के प्रभाव को कम करने के लिए फ़िलहाल इन करीब तीन सौ छोटे बैंकों को payment network से बाहर रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इन बैंकों की देश में कुल payment system में हिस्सेदारी महज 0.5 फीसदी ही है. इस वजह से लोगों को ज़्यादा समस्या नहीं आएगी लेकिन इसका असर कुछ समय तक payment system पर देखने को मिल सकता है. कुल मिलाकर इस cyber attack ने लोगों की चिंता ज़रूर बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *